Daesh NewsDarshAd

राहुल गांधी ने बदली अपनी चुनावी सीट,तो प्रियंका गांधी चुनावी राजनीति से अभी भी दूर, जानें वजह..

News Image

ELECTION DESK:-गांधी परिवार की सदस्या प्रियंका गांधी की चुनावी राजनीति में उतरने के तमाम कयासों पर विराम लग गया है.उनके अपनी मां सोनियां गांधी की परम्परागत रायबरेली से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी,पर रायबरेली से प्रियंका गांधी के बजाय राहुल गांधी खुद चुनाव लड़ने जा रहे हैं और वहीं उन्होंन अपनी परम्परागत अमेठी सीट को गांधी परिवार से मुक्त कर दिया है.वे इस बार अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.कांग्रेस में अमेठी के गांधी परिवार के नजदीकी रहे के.एल शर्मा को मैदान में उतारा है.राहुल गांधी को पिछले 2019 के चुनाव में अमेठी से केन्द्रीय मत्री स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था.

बताते चलें कि अमेठी और रायबरेली में आज नामांकन का अंतिम दिन है और अंतिम समय में ही कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली को लेकर अपने पत्ते खोले हैं,हलांकि राहुल गांधी इस बार भी केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और वहां मतदान हो भी चुका है.इसके बावजूद वे रायबरेली से चुनाव के लिए नामांकन कर रहे हैं.ऐसी संभावना है कि दोनो सीट जीतने पर राहुल गांधी वायनाड की सीट को छोड़ देगे और गांधी परिवार की परम्परागत रायबरेली से आग की राजनीति करेंगे.ये भी संभव है कि वायनाड सीट से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाया जायेगा. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image