‘पंचायत’ सीरीज OTT पर सबसे शानदार सीरीज में से एक है. अभी तक इस सीरीज के कुल 3 पार्ट आ चुके हैं.वही यह तीनो पार्ट्स ही दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. इस बीच मेकर्स ने ‘पंचायत’ के सचिव जी को फिर से दर्शकों के बीच लाने का फैसला कर लिया है. बता दे की इस सीरीज के हर किरदार से दर्शक खुद को जोड़ पाते हैं. इस बीच सीरीज का तीसरा पार्ट रिलीज हुआ था जिसे खूब सफलता मिली थी.अब यह खबर आ रही है की फैंस सीजन 4 के आने का बेसब्री से इंतजार रहे हैं.वहीं अब ‘पंचायत 4’ की रिलीज़ डेट पर बड़ा अपडेट सामने आ गया है.
मालूम हो की इस सीरीज के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने पहले ही खुलासा किया था की पंचायत सीज़न 4 और 5 पर काम करना शुरू कर दिया गया है.चौथे पार्ट को लेकर लेखकों ने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है.वही अब रिपोर्ट के मुताबिक,मेकर्स नए सीजन की शूटिंग शुरू कर चुके हैं.अब बस मेकर्स को मॉनसून खत्म होने का इंतजार था.एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नया सीजन साल 2026 में रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है.