Daesh NewsDarshAd

खुशखबरी :बिहार ने भी बनाया सुपर कंप्यूटर परम बुद्ध, जानें इसकी खासियत..

News Image

Desk- बिहार वासियों के लिए अच्छी खबर है AI  टेक्नोलॉजी से युक्त सुपर कंप्यूटर का निर्माण बिहार की राजधानी पटना में भी हो गया है और इसका नाम परम बुद्ध रखा गया है. इसे सीडैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग) के पटना चैप्टर ने तैयार किया है. कई परीक्षणों से गुजरने के बाद अब यह सुपर कंप्यूटर परम बुद्ध सेवा देने के लिए तैयार है. इसे पटना आईआईटी में लगाने की तैयारी की जा रही है. इस तरह का सुपर कंप्यूटर दिल्ली पुणे, बेंगलुरु हैदराबाद समेत बड़े महानगरों के बड़े शिक्षण संस्थानों में पहले से ही लगा हुआ है.

 मिली जानकारी के अनुसार सुपर कंप्यूटर परम बुद्ध को  तैयार करने में 4.5 करोड़ की लागत आई है. इसमें अन्य सुपर कम्प्यूटर से इतर ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) लगा है, जबकि अन्य सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट(CPU)लगा होता है. जीपीयू की मदद से यह कई अलग-अलग तरह के कार्यों को एक साथ बिना किसी त्रुटि के कर सकता है. परम बुद्ध का अब तक कई क्षेत्रों में परीक्षण किया गया है और उनके परिणाम सकारात्मक और सटीक आये हैं. परम बुद्ध का सफलतापूर्वक उपयोग आईआईटी बीएचयू, थल सेना समेत अन्य कई महत्वपूर्ण स्थानों पर टेस्टिंग मोड में किया जा चुका है. सीडैक का दावा है कि परम बुद्धा ने अपनी सारी परीक्षा पास कर ली है और अब यह पूरी तरह से सेवा देने में सक्षम है

Darsh-ad

Scan and join

Description of image