मोतिहारी में राजद नेताओं द्वारा 24 जुलाई 2023 को विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. शहर के एक निजी होटल के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके आयोजक नगर निगम के मेयर व राजद नेत्री प्रीति कुमारी थी. इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकताओं ने भाग लिया. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद व विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी मौजूद थे. मंच पर पहुंचे नेताओं को अंगवस्त्र व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने विपक्षी विधायकों पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला और कहा कि जनता जिसे जीतकर सदन में भेजती है और वैसे जन प्रतिनिधि सदन के समय को हंगामा कर बर्बाद करते हैं. उन सभी बातों को जनता देखती है. लेकिन वैसे सदस्यों को बख्सा नहीं जाएगा और नियम संगत कार्यवाई भी की जाएगी.
गौरतलब है कि पांच दिनों तक चलने वाला मानसून सत्र पांच घंटे भी नहीं चल पाया, पूरा मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया था. जिसके बाद बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन की कार्रवाही को लेकर सख्त निर्देश दिया है. अवध बिहारी चौधरी ने कहा है कि सदन की कार्रवाई बाधित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लूंगा. सदन जानबूझ कर बाधित करने की कोशिश की जाती है.
रिपोर्ट- प्रशांत कुमार, मोतिहारी