Patna - लोकसभा चुनाव के बाद बिहार बीजेपी की पहली कल समिति की बैठक आज हो रही है जिसमें प्रदेश के नेताओं के साथ ही बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े भी शामिल होंगे.
पटना क़े श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में भाजपा प्रदेश का समिति की बैठक आयोजित की गई है. इसमें लोकसभा चुनाव में बिहार के परिणाम पर विस्तृत चर्चा होगी. इसके साथ ही कर विधानसभा के होने वाले उपचुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी.
बताते चल रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 12 सीटें मिली थी जबकि पूरे NDA गठबंधन को 30 सीटें मिली है, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 39 सीटे मिली थी.