Daesh NewsDarshAd

पटना जीपीओ में ब्लास्ट से सनसनी, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से आए पार्सल में हुआ विस्फोट!

News Image

पटना के जीपीओ में मंगलवार की शाम एक तेज धमाका हुआ. यह धमाका मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से आए पार्सल में हुआ. धमाके के बाद आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. कर्मचारियों ने बताया कि इसी तरह के 3 और पार्सल जीपीओ में रखे हुए हैं.

कर्मचारियों में हड़कंप मच गया

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से पार्सल आया हुआ था. शीशे की जार में सलफ्यूरिक एसिड बंद रखा हुआ था. डाककर्मी पार्सल घर में इस पार्सल को इधर-उधर कर रहे थे. इस दौरान ही फट गया. वहां मौजूद सभी कर्मचारी बाल-बाल बच गए. कोई घायल नहीं हुआ. यह पार्सल आरएमएस से होते हुए जीपीओ आया था. धमाका के बाद वहां कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जीपीओ में इसी तरह का तीन और पार्सल रखा हुआ है. जीपीओ के अधिकारी ने धमाके की पुष्टि की है.

क्यों आया था यह पार्सल

लैब में टेस्ट करने के लिए यह पार्सल मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के नागपुर रोड स्थित पंजाब साइंस एण्ड स्पोटर्स से भेजा गया था. इसे पटना में डाक बंगला चौराहा के पास लोकनायक जयप्रकाश भवन के छठे तल्ले पर ग्राउंड वाटर बोर्ड, पूर्वी क्षेत्र के अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा काे डिलिवर कर देना था. जेम पोर्टल से इस एसिड की खरीदारी हुई थी. बोर्ड ने एसिड को लैब में टेस्ट करने के लिए छिंदवाड़ा से मंगवाया था.

क्या बोले सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा

वहीं, इस मामले पर सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया कि जैम पोर्टल से सल्फ्यूरिक एसिड को लैब के लिए मंगाया गया था. उसमें ब्लास्ट नहीं हुआ था. लीकेज के कारण उसमें से धुंआ निकला था. यह सरकारी काम के लिए मंगाया गया था. डिलीवरी के पहले बीच में ही इसमें लीकेज के कारण धुंआ निकला था.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image