Daesh NewsDarshAd

आज आएगा बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट, यहां कर सकते हैं चेक

News Image

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. आखिरकार आज उनका इंतजार खत्म होने वाला है. आज बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया दाएगा. जितने भी स्टूडेंट्स हैं वह अपना-अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर आज देख पायेंगे. यह भी बता दें कि, नतीजे जारी करने का समय भी घोषित कर दिया गया है.

आज शनिवार दोपहर डेढ़ बजे रिजल्ट जारी होगा. स्टूडेंट्स बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. बिहार बोर्ड तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे साथ जारी करेगा. ऐसे में सभी स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर बाहर निकाल कर रख लें, क्योंकि रिजल्ट चेक करने के लिएआपको रोल नंबर की ही जरूरत होगी.

बता दें कि, बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 के बीच आयोजित कराई गई थी. इस वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 13 लाख विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. जिसमें 6.26 लाख लड़कियां और 6.77 लाख लड़के शामिल हैं. इससे पहले सूचना थी कि 21 मार्च को ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा लेकिन कारणवश नहीं हो पाया. तो वहीं, आज आखिरकार रिजल्ट जारी कर ही दिया जाएगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image