Join Us On WhatsApp
BISTRO57

Bihar Board Matric Exam 2024 :संस्कृत में तो फाड़ के लिखे हैं ... टॉपे करेंगे... बहुते खुश हैं स्टूडेंट

Bihar Board Matric Exam 2024: It is written in Sanskrit that

बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा चल रही है. 15 फरवरी से परीक्षा शुरू हुई है, आज तीसरे दिन संस्कृत का पेपर था ऐसे में परीक्षा देकर निकली छात्राओं के चेहरे पर ख़ुशी साफ दिखी. छात्राओं ने कहा की पेपर बहुत इजी था, सभी प्रश्न सिलेबस से ही पूछे गए थे. जो सवाल किये गए थे वो बहुत आसान थे और काफी आसानी से सभी प्रश्नों का उत्तर काफी आसानी से दिया. इसके अलावा छात्रों ने कहा कि वे बेहद खुश हैं परीक्षा देकर और उन्हें उम्मीद है कि वो टॉप करेंगे.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp