Patna : पटना मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक बुलाई है। आज कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर फैसला लिया जा सकता है। एक सप्ताह बाद हो रही कैबिनेट बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार फैसला ले सकती है।
आपको बता दें कि, पिछली कैबिनेट बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगी थी। जिसमें राज्य सरकार के अधीन सरकारी नौकरी हेतु सभी परीक्षाओं जैसे बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, केन्द्रीय सिपाही चयन पार्षद बिहार आदि के आवेदन शुल्क में कमी/छूट की स्वीकृति दी गई थी।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :