Join Us On WhatsApp

बिहार कैडर के IPS नैयर हसनैन खान ने अब SSB IG का पद संभाला..

Bihar cadre IPS Nayyar Hasnain Khan now takes over as SSB IG

Patna - 1996 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी नैयर हसनैन खान ने आज से नई जिम्मेदारी संभाल लिया.सशस्त्र सीमा बल ( SSB ) के सीमांत मुख्यालय पटना में महानिरीक्षक( IG )के पद पर अपना कार्यभार संभाल लिया है.

भारतीय पुलिस सेवा में 1996 बैच के अधिकारी नैयर हसनैन खान  ने पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से. के स्थान पर सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, पटना के महानिरीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया है I

इस अवसर पर नैयर हसनैन खान को सशस्त्र सीमा बल, सीमांत पटना द्वारा कर्पूरी ठाकुर सदन के कार्यालय परिसर पटना  में गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।मौक़े पर कुमार चन्द्र विक्रम, उप-महानिरीक्षक, सीमांत पटना द्वारा पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया I इसके उपरांत उन्हें सीमांत मुख्यालय पटना के कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी दी गयी.

 बताते चलें कि बिहार कैडर के IPS अधिकारी नैयर हसनैन खान बिहार में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं, हाल ही में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं जहां  उन्हें मोदी सरकार ने SSB में बड़ी जिम्मेदारी दी है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp