Patna- केंद्रीय बजट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुशी जाहिर की है उन्होंने कहा है कि हम लोग पहले से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे थे फिलहाल विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिला है लेकिन विशेष पैकेज मिला है. इसका सकारात्मक असर पड़ेगा. बिहार का तेजी से विकास होगा.
वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्र सरकार के द्वारा बिहार को विशेष सहायता किए जाने पर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया है. उन्होंने कहा है कि मैं प्रधानमंत्री को हाथ जोड़कर कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं कि उन्होंने बिहार के विकास के लिए इतना ज्यादा धन दिया है और बिहार की जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा कि आज बिहार के लिए जो धन दिया गया है निश्चित तौर पर हम लोगों ने जो सहायता की मांग की थी उसे पूरा हुआ
बताते चलें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते हुए बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए अलग से पैकेज की घोषणा की है जिसमें हजारों करोड़ के योजनाओं पर काम करने की बात कही गई है.