आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि, मोदी जी का कहर मीडिया पर भी टूटा है. हेमंत सोरेन के मीडिया एडवाइजर पर ईडी का छापा पड़ा है. मीडिया पर भाजपा अत्याचार कर रही है. देश के बड़े पत्रकारों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, दस सालों में मोदी जी ने एक बार भी मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस नहीं किया है. इमरजेंसी के दौर में भी इंदिरा जी के विरोध में संपादकीय नहीं लिखा जाता था. आज देश में अघोषित इमरजेंसी है. संसद की सुरक्षा टूटी है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष संसद सुरक्षा मामले में बयान चाहते थे.
साल 2001 में भी संसद की सुरक्षा टूटी थी. तब भी अटलजी और अडवाणी जी ने बयान दिया था. वहीं, महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि, बिहार में महागठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा. बिहार में बीजेपी का एक भी उम्मीदवार नहीं जीतेगा. नीतीश जी के राजनीतिक समझ पर कोई सवाल खड़े नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि, बीजेपी वालों से अधिक पूजा पाठ करते हैं. उन्होंने कहा कि, हमलोगो को अयोध्या जाने से कौन रोक सकता है. वर्चुअल मीटिंग पर उन्होंने कहा कि, नीतीश जी के साथ वर्चुअल मीटिंग कल नहीं हुई थी.