बिहार में कंग्रेस को बड़ा झटका लगा है पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनील शर्मा अचानक से अपना इस्तीफा दे दिया है.दसअसल,लोकसभा चुनाव होने वाल है ऐसे में हर पार्टी के बीच सीटों की शेयरिंग हुई और बिहार में सीट शेयरिंग के बाद से अनील शर्मा कांग्रेस से नाराज हुए बैठे थे और अब उन्होंने आखिरकार अपनी नारागाज़ी ज़ाहिर करते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया है.ख़बरों की माने तो जब से महागठबंधन के बीच सीट बंटवारा हुआ उसमे कांग्रेस को अधिकतर परंपरागत सीटें ही दी गई हैं लेकिन दो ऐसी सीटें है जो ना मिलने की वजह से कार्यकर्ता बेहद नाराज चल रहे थे. जानकारी के मुताबिक अनिल शर्मा ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक लेटर भेजा है. बताते चले की उन्होंने साफ़ तौर पर तो अपनी इस्तीफे की वजह नी जारी की है लेकिन उन्होंने यह जरुर कहा है की कांग्रेस में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का आना उन्हें पसंद नहीं आया था और यही मेरे इस्तीफे के पीछे की सबसे बड़ी वजह है.