बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है.इन्ही अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार सरकार में कानून ने नया प्लान बनाया है.आज बिहार विधानसभा के सदन की करवाई के दौरान बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 को पेश किया गया .जिसे सदन में पारित कर लिया गया है.ख़बरों के अनुसार इस विधेयक के लागू होने से बिहार में अपराध,बालू-जमीन और शराब माफिया राज का खात्मा होना तय माना जा रहा है.बता दे की बीते दिन कैबिनेट की हुई बैठक में ही इस नए कानून के प्रारूप को मंजूरी मिल गईथी जिसे आज सदन में पारित कर लिया गया है. वही आपको बता दे की इस बिहार अपराध नियंत्रण 2024 कानून को यूपी के गैंगस्टर एक्ट की तरह हीं मन जा रहा है, जैसे यूपी में योगी मॉडल चलता है वैसे ही बिहार में क्राइम के ग्राफ को कण्ट्रोल करने ले लिए लाया गया है.बता दे की इस कानून में सभी मामलों को गंभीर रूप से देखा जाएगा जिन्हें अमूमन इग्नोर कर दिया जाता है.