Patna : कहते हैं कि मां-बाप का दर्जा भगवान समान होता है... हर पुत्र मां-बाप की सेवा करते हैं। लेकिन ताजा मामला दानापुर में देखने को मिला है। जहां कसाई पिता ने सारे रिश्ते नातो का गला घोटते हुए अपनी बेटी पर ही चाकू से कई बार निर्दयतापूर्ण वार किया। जिससे बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बेटी को इलाज के लिए उसकी मां उसे अपने साथ दानापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराई जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, पिता के द्वारा लगातार चाकू के कई वार से उसके शरीर पर वार किया गया। यह संगीन मामला दानापुर का है जहां मनेर के जमुनीपुर की रहने वाली बबली कुमारी जो दानापुर के तकिया पर रहती है। वहीं पिता धर्मराज राय के द्वारा दानापुर पहुंचकर चाकू मार दिया।
घायल बेटी की मां बेबी देवी का कहना है कि, पिता शराब के कारोबार करते है और उसे रोकने पर पिटाई करने लगे और इसके पिता ने चाकू से मार कर घायल कर दिए। पीड़िता बबली कुमारी ने बताया कि, मेरे पिता चचेरा भाई भाभी और दो-चार लोग मिलकर हमें छुड़ा मार कर घायल कर दिया है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस का कहना है कि, अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/CM-Nitish-ne-shikshakon-ko-diya-tohfa-transfer-ko-lekar-shikshakon-ki-tension-ki-dur-293038