बीजेपी के संस्थापकों में से एक लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न मिलने की घोषणा पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी प्रतिक्रिया दी है. विजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता , पूर्व उप प्रधानमंत्री, कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जाना हर्ष का विषय है.हम जैसे कार्यकर्ता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के इस निर्णय का स्वागत करते हैं, जिनके नेतृत्व में केंद्र सरकार राष्ट्र नायकों को सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है.