Join Us On WhatsApp

फरमानों की लिस्ट निकालने वाले केके पाठक एक और नया फरमान, जिला शिक्षा अधिकारियों को खास निर्देश

bihar education system kk pathak news

बिहार शिक्षा विभाग में जब से केके पाठक एडिशनल चीफ सेक्रेट्री बनकर आए हैं लगातार नए फरमान सामने आ रहे. इसी बीच शिक्षा विभाग ने जिलों के DEO और प्रिंसिपल की मीटिंग को लेकर आदेश जारी किया है. जिसमें डेली बेसिस पर बैठक के निर्देश दिए गए हैं.

बिहार सरकार ने कई जिला शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा विभाग के निर्देश को 'गंभीरता से' लेने के निर्देश दिए हैं। राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सभी स्कूल प्रधानाचार्यों के साथ प्रतिदिन ‘वर्चुअल’ बैठक करने को भी कहा है. ऐसा देखा गया कि सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य के साथ DEO की ऐसी बैठकें रोजाना नहीं होतीं। इसी के मद्देनजर विभाग की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है.

नए आदेश में क्या है

राज्य शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पाठक ने एक पत्र में कहा कि वर्चुअल बैठकों की संख्या 65,000 से 70,000 के बीच है. हालांकि पूरे बिहार में 75,309 सरकारी स्कूल हैं. उन्होंने पत्र में कहा कि विभाग नियमित आधार पर सभी स्कूलों में वीडियो कॉन्फ्रेंस से मीटिंग संबंधित अपने आदेश के पालन को लेकर रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहा है. यह पाया गया कि विभाग को दैनिक आधार पर 65,000 स्कूलों में आयोजित होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस की जानकारी मिल रही है.

इसलिए विभाग ने लिया फैसला

विभाग की ओर से कहा गया कि केवल एक दिन में विभाग को संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों से 70,000 स्कूलों की वर्चुअल बैठकों की डिटेल्स प्राप्त हुई है. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में कुल 75,309 सरकारी स्कूल हैं. डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी), जो बाकी स्कूलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस नहीं कर रहे हैं, उन्हें विभाग के आदेश को गंभीरता से लेना चाहिए.

केके पाठक के पत्र में DEO को निर्देश

केके पाठक ने पत्र में कहा कि DEO को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी 75,309 स्कूलों (प्रधानाचार्यों) के साथ प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाए और विभाग को इसकी जानकारी दी जानी चाहिए. इस पत्र को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से बार-बार प्रयास करने के बावजूद, उनसे संपर्क नहीं हो सका.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp