पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं हुई है। शुक्रवार को राजधानी पटना में राजद केंद्रीय और राज्य चुनाव समिति की बैठक की गई जिसमें नेताओं ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को हर फैसले के लिए अधिकृत किया है। अब शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अचानक पार्टी की बैठक बुलाई। लालू यादव के बुलावे पर सभी नेता आनन फानन में राबड़ी आवास पहुंचे।
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि राजद की बैठक में उम्मीदवारों के चयन पर बातचीत की जाएगी। बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव की बातचीत कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी हुई है। इसके बाद अब उम्मीद लगाई जा रही है कि लालू यादव पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद अब तेजस्वी यादव दिल्ली भी जाएंगे।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में तेजस्वी यादव राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और फिर सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय लेंगे।