Join Us On WhatsApp

Bihar Flood : जहानाबाद में बाढ़ से त्रस्त किसानों का फूटा आक्रोश, सड़क जाम कर जताया विरोध...

बाढ़ का पानी खेतों से निकालने की मांग को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और नाराज़ किसानों ने जहानाबाद-शकुराबाद मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

Bihar Flood : Jahanabad mein baadh se trast kisaano ka foota
बाढ़ से त्रस्त किसानों का फूटा आक्रोश- फोटो : Darsh News

Jehanabad : जहानाबाद के सदर प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप बाढ़ का पानी खेतों से निकालने की मांग को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और नाराज़ किसानों ने जहानाबाद-शकुराबाद मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सड़क जाम कर रहे किसानों ने बताया कि हाल ही में मोरहर नदी में आई बाढ़ के कारण चैनपुरा, अमैन, पंडुई समेत चार पंचायतों के खेतों में पानी भर गया है। धान की फसलें डूब गई हैं और लगातार नुकसान हो रहा है। बावजूद इसके अब तक प्रशासन ने जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की है। इसे लेकर एसडीओ, सीओ समेत कई पदाधिकारियों से गुहार लगाई वावजूद जल निकासी को लेकर कोई पहल नही की गई। किसानों का आरोप है कि बेलदारी बिगहा गांव में कुछ स्थानीय लोगों ने पानी के मुख्य निकासी द्वार पर पक्की दीवार बना दी है, जिससे बाढ़ का पानी खेतों में ही जमा रह गया है। किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द इस अवरोध को हटाया जाए और प्रभावी जल निकासी की व्यवस्था की जाए। इधर सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और आक्रोशित किसानों को काफी मशक्कत के बाद समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया गया और आवागमन सामान्य हुआ। वही जल निकासी को लेकर अंचलाधिकारी द्वारा पहल पानी निकासी करायी गयी।



जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp