Join Us On WhatsApp

Bihar Flood News : बाढ़ कैंप का पड़ताल, कई खामियों का हुआ उजागर... बच्चों को दूध और बिस्कुट के लिए इधर-उधर...

गंडक नदी में पानी बढ़ोतरी के बाद जिले के हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र के कुछ वार्ड एवं राघोपुर प्रखंड सभी पंचायत एवं महनार अनुमंडल के कुछ पंचायत में बाढ़ जैसी तस्वीर हो गई थी।

Bihar Flood News : Baadh camp ka padtal, kai khamiyon ka hua
बाढ़ कैंप का पड़ताल- फोटो : Darsh News

Vaishali : वैशाली से खबर है जहां, गंडक नदी में पानी बढ़ोतरी के बाद जिले के हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र के कुछ वार्ड एवं राघोपुर प्रखंड सभी पंचायत एवं महनार अनुमंडल के कुछ पंचायत में बाढ़ जैसी तस्वीर हो गई थी। लेकिन गंडक नदी में पानी कमने के बाद कुछ इलाकों का धीरे-धीरे पानी अब निकल रहा है। लेकिन लोगों की समस्या अभी कम नहीं हुई है। वैशाली जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए आश्रय स्थल का निर्माण किया गया है।


आश्रय स्थल में रहने वाले महेश महतो ने बताया  कि हम लोगों को इस बार तिरपाल नहीं दिया गया पिछले बार ही दिया गया था जिसे हम लोगों ने लगाकर खुद से ही रह रहे हैं। खाना सुबह शाम यहा  मिलता है चावल,दाल और सब्जी मिल रही है जो हम लोग खा रहे हैं पशु के लिए चार में भूसा देना चाहिए लेकिन प्रशासन की ओर से धान का कटा हुआ दिया जा रहा है। जिससे पशु के दूध पर भी असर पड़ रहा है। पशु के लिए 5 किलो चार देना है लेकिन उतना भी नहीं मिल पा रहा है आधा लोगों को चारा मिलता भी नहीं है। 



वहीं इस पूरे क्षेत्र में एक दो जगह पर हाइड्रोजन लाइट लगा दिया गया है। लेकिन, हम लोग के रहने वाले स्थान पर कोई भी लाइट नहीं लगाया गया है वहीं मोबाइल चार्ज करने की भारी समस्या है।


गनौर दास एवं लाल किशुन दास ने कहा कि, शिविर में बच्चों के लिए दूध एवं बिस्किट की व्यवस्था नहीं की गई है। बच्चों को दूध और बिस्कुट के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। जिला प्रशासन को बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था शिविर में करना चाहिए था। वहीं, लोगों ने कहा कि, किसी तरह समय अपना काट रहे हैं। भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सुखा अनाज भी नहीं दिया जा रहा है।


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/RERA-ka-bada-action-Lok-Nath-Baba-Homes-par-jurmana-grahak-ko-byaj-sahit-rashi-lautane-ka-adesh-531911

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp