बिहार में इन दिनों चर्चा हो रही है कि एक बार एनडीए का हिस्सा सीएम नीतीश कुमार बन सकते हैं. इसको लेकर कई सारे राजनितिक संकेत भी दिए जा रहे हैं. बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश को लेकर बयान दिया कि उनको एक बार फिर से 2005 वाले फॉर्म में आ जाना चाहिए. इस पर बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बयान दिया कि सीएम नीतीश पूरी तरह से फॉर्म में हैं, और सीएम नीतीश को क्या करना है, क्या नहीं ये उनको अच्छे से पता है, वो कब कहाँ जायेंगे ये उनको बताने की जरूरत नहीं है, इसकी चिंता दूसरों नहीं करनी चाहिए.