Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 31एजेंडा पर लगी मुहर

Bihar kaibinet ki baithk me kul 31aejenda par lgi muhar



नीतीश कैबिनेट ने आज 31 एजेंडा पर मोहर लगाई है



 नीतीश कैबिनेट में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 15 करोड़ 91 लख रुपए की मंजूरी दी है बिहार कृषि सेवा  कोटि सांख्यिकी के समूह क और ख के पदों का सृजन किया गया है खेल विभाग के अंतर्गत 466 पदों को सृजन किया गया है  नालंदा के बिहार राज्य खेल अकादमी में 33 पदों पर नियुक्ति होगी  राज सरकार ने बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति सेवा मैं संशोधन कर दिया राज सरकार का बनाने में स्थानीय नगर नीचे के कर्मियों को सप्तम वेतन पुणोरीक्षण का लाभ दिया जाएगा राज सरकार बड़ा निर्णय में गाड़ियों पर लगने वाले टैक्स में कमी कर दी गई है  राजकीय 38 जिला अस्पतालों अनुमंडलीय अस्पतालों में 770 पदों पर नियुक्ति होगी श्री उमेश प्रसाद सिंह तत्कालीन जिला अवर निबंधक पूर्णिया को बर्खास्त कर दिया गया 

बिहार के महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर के लिए राज सरकार मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना शुरू करेगी और 9 से 14 वर्ष के बालिकाओं को यह वैक्सीन दिया जाएगा

 भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि प्रत्येक वर्ष 16 अगस्त को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाने को कैबिनेट में मंजूरी दे दी है  राजकीय जिलों में 67 अतिरिक्त पदों पर नियुक्ति होगी विज्ञान परावैधानिक विभाग में 131 पदों पर नियुक्ति होगी

बिहार लॉ कमीशन को मंजूरी दे दी गई है. बिहार राज्य विधि आयोग के अध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा होंगे

 दरभंगा रेलवे स्टेशन से लहरिया सराय के बीच रेलवे rob बनेगा इसको लेकर राज सरकार ने 134 करोड़ 68 लख रुपए मंजूर कर दिया है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp