Join Us On WhatsApp

NIA Raid : बिहार के भूमाफिया और अपराधी के घर NIA की रेड, मचा हड़कंप... AK-47

मोतीहारी जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कुख्यात अपराधी और भूमाफिया राहुल मुखिया के घर पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के खजुरिया गांव में स्थित उनके आवास पर की जा रही है।

Bihar ke bhumafia aur apradhi ke ghar NIA ki raid, macha had
NIA की रेड- फोटो : Google Image

Motihari : बिहार के मोतीहारी जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कुख्यात अपराधी और भूमाफिया राहुल मुखिया के घर पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के खजुरिया गांव में स्थित उनके आवास पर की जा रही है। स्थानीय पुलिस भी एनआईए की टीम के साथ मौजूद है और घर के सभी सदस्यों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही कई दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई एके-47 से जुड़े मामले में की जा रही है, जो मुजफ्फरपुर में एके-47 की बरामदगी और हथियारों की तस्करी से जुड़े एक पुराने केस के संदर्भ में हो रही है।हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है।वही एनआईए की अचानक कार्रवाई से पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत फैल गया है। वहीं, बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल के पास जुटे हैं, लेकिन पुलिस किसी को भी घर के भीतर जाने की अनुमति नहीं दे रही है।



मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट 


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Patna-Nagar-Nigam-karmiyon-ka-anishchitkaalin-hadtaal-aaj-se-shuru-11-maangon-ko-lekar-kar-rahe-pradarshan-831842

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp