Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले किन्ही की सरकार

Bihar ko vidhesh rajy ka darja mile kinhi ki srkar bne

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा 


राष्ट्रीय जनता दल को सबसे ज्यादा वोट मिला बिहार में और वोटिंग परसेंट भी सबसे ज्यादा हम लोगों का है सीट में भी हम लोग की बढ़ोतरी हुई है 


पिछले बार की तुलना में इस बार हम लोगों मुद्दे की बात थी रोजगार की बात थी बिहार की जनता ने देश की जनता ने जो भाजपा के जो विभाजन कार्य नीतियां नफरत की राजनीति उसका तानाशाही खिलाफ लोगों ने वोट किया 



और इनको रोका है और देश की जनता ने संविधान बचाने के लिए लोकतंत्र बचाने के लिए सब लोगों ने मतदान किया 


और आप देखिएगा कि वही मतदान का असर जो दिखा कि भाजपा जो है मेजोरिटी से बहुत दूर रह गई है भाजपा के पास खुद का बहुमत नहीं है और भाजपा के लोग जो है डिपेंडेंट हो गए हैं आज् बिहार जो है किंग मेकर बनकर उभर रहा है 


हम तो यही चाहेंगे कि भाई सरकार जो भी आए जो वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाया और जो हम लोगों ने 75% जो आरक्षण की सीमा बढ़ाई है 

जो  शेड्यूल 9 में डाला जाए और साथ ही साथ पूरे देश भर में जाति जाति जनगणना करना कारण यह हम लोगों की तीन मुख्य डिमांड होगी

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp