नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा
राष्ट्रीय जनता दल को सबसे ज्यादा वोट मिला बिहार में और वोटिंग परसेंट भी सबसे ज्यादा हम लोगों का है सीट में भी हम लोग की बढ़ोतरी हुई है
पिछले बार की तुलना में इस बार हम लोगों मुद्दे की बात थी रोजगार की बात थी बिहार की जनता ने देश की जनता ने जो भाजपा के जो विभाजन कार्य नीतियां नफरत की राजनीति उसका तानाशाही खिलाफ लोगों ने वोट किया
और इनको रोका है और देश की जनता ने संविधान बचाने के लिए लोकतंत्र बचाने के लिए सब लोगों ने मतदान किया
और आप देखिएगा कि वही मतदान का असर जो दिखा कि भाजपा जो है मेजोरिटी से बहुत दूर रह गई है भाजपा के पास खुद का बहुमत नहीं है और भाजपा के लोग जो है डिपेंडेंट हो गए हैं आज् बिहार जो है किंग मेकर बनकर उभर रहा है
हम तो यही चाहेंगे कि भाई सरकार जो भी आए जो वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाया और जो हम लोगों ने 75% जो आरक्षण की सीमा बढ़ाई है
।
जो शेड्यूल 9 में डाला जाए और साथ ही साथ पूरे देश भर में जाति जाति जनगणना करना कारण यह हम लोगों की तीन मुख्य डिमांड होगी