Join Us On WhatsApp

बिहार कृषि विभाग का बड़ा निर्णय

Bihar krishi vibhag ka bda nirany



 कृषि विभाग का बड़ा निर्णय 


 कृषि विभाग ने किसानों को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है घोरप्रस और जंगली सूअर लगातार किसने की फसल को बर्बाद कर रहे हैं इसको लेकर बैंड पर्यावरण विभाग पंचायती राज विभाग कृषि विभाग और गृह विभाग पुलिस विभाग की sit बना दी गई है. इन जानवरों के खिलाफ कृषि विभाग एक बड़ी रणनीति बना रहा है. 

कृषि विभाग द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से सूचना भवन के संवाद कक्ष में कृषि विभाग के कार्यक्रम और उपलब्धि को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि मंत्री मंगल पांडे , सचिव कृषि विभाग संजय कुमार अग्रवाल ,कृषि निदेशक मुकेश अग्रवाल मौजूद रहे । इस दौरान मंगल पांडेय ने बताया कि  इस वर्ष धान का कुल अच्छादन (रोपाई ) 36.54 लाख हेक्टेयर,मक्का का 2.93 लाख हैक्टेयर ,अरहर 0.56 लाख हेक्टेयर , मूंग 0.70 लाख हेक्टेयर , जबकि मोटे अनाज में बाजरा का 0.15 लाख हेक्टेयर ,ज्वार का 0.16 लाख हेक्टेयर,महुआ 0.29 लाख हेक्टेयर और अन्य दलहन का 0.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । मंगल पांडेय ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप अभी तक धान का अच्छादन 2968834 हेक्टेयर (80.55 प्रतिशत), मक्का का 273185 ( 91.74 प्रतिशत) , अरहर का 52135 हैक्टेयर (से 92.60 प्रतिशत),मूंग का 12699 हैक्टेयर (74.55  प्रतिशत), बाजरा का 10041 हेक्टेयर (63.10 ) प्रतिशत ,ज्वार का 15697 हैक्टेयर (93.59 प्रतिशत) ,महुआ का 22309 हैक्टेयर (72.90 ) प्रतिशत और अन्य दलहन का 7824 हैक्टेयर( 68.16) प्रतिशत है ।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp