Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित,जाने आज क्या हुआ..

Bihar Legislative Assembly session begins, know what happene

Patna- बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया सत्र के शुरुआत से पहले विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा परिसर में विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया.

 वही विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर रुपौली विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक शंकर सिंह को विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने शपथ दिलाई.इसके बाद दिवंगत लोगों के प्रति सदन में शोक संवेदना व्यक्त की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत लोगों के परिजनों के प्रति पूरे सदन की तरफ से संवेदना जताई। 


उसके बाद राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की प्रति को सदन के पटल पर रखा गया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट सरकार की तरफ से सदन में पेश किया।इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 23 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

 आज से शुरू बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र  26 जुलाई तक चलेगा। मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में पांच-पांच बैठकें होंगी। कुल पांच दिनों के सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट के साथ साथ अन्य विधेयक को सदन में पेश करेगी। अनुपूरक बजट पर 25 जुलाई को विधानसभा जबकि 26 जुलाई को परिषद में मुहर लगेगी।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp