Join Us On WhatsApp

बाहुबली अनंत सिंह की रिहाई पर सवाल उठाने वाली RJD को JDU ने दिया जवाब

Bihar Lok Sabha Elections 2024

बाहुबली अनंत सिंह की पैरोल पर रिहाई के बाद बिहार का सियासी तापमान और चढ़ गया है. RJD ने आरोप लगाते हुए कहा है कि NDA बाहुबलियों के सहारे चुनाव जीतना चाहता है. RJD के इस आरोप को JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने खारिज कर दिया है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि ये तो कानून का मामला है. इस पर कानून की प्रतिक्रिया लीजिए. उस पर हम क्या करेंगे ? ये तो कोर्ट का मामला है, कानून का मामला है. हमलोग तो न्यायालय पर विश्वास करने वाले लोग हैं. 

RJD पर JDU का पलटवार 

आनंद मोहन और अनंत सिंह जैसे बाहुबलियों के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश के आरोप पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि आप देख रहे हैं न ? सब बाहुबली तो उन्हीं के पास हैं, उन्हीं के साथ हैं. हमारे नेता जो हैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी इनकी करिश्माई जोड़ी है, जिसे सबलोग पसंद करते हैं.गौरतलब है कि पटना के बेउर जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर रिहा कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मुंगेर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. इस सीट पर JDU के ललन सिंह और बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता महतो के बीच सीद्झा मुकाबला है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp