Daesh NewsDarshAd

बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर, राजद प्रवक्ता शक्ति यादव का बड़ा बयान

News Image

बिहार में भ्रष्टाचार है या बात राजद कहती थी नीतीश से लेकर ऊपर तक के लोगों को मिर्ची लगती थी अब दिलीप जायसवाल जो सरकार के मंत्री हैं वह कह रहे हैं वह आइना दिखा दिया ना बिन पैसे के कोई काम नहीं होता संस्थागत भ्रष्टाचार के रास्ते बिहार आगे गुजर रहा है भीष्म पितामह चुपचाप है ना mindless गवर्नमेंट है बिहार में, महागठबंधन में सुधाकर सिंह जब कृषि मंत्री थे वह कह रहे थे भ्रष्टाचार पर सवाल खड़ा किया था पूरी इर्द-गिर्द रहने वाले लोग मानव बेचैनी की गोली खा लिया था अब एक बकार निकलेगा क्या बिहार में संस्थागत भ्रष्टाचार था है और रहेगा एक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार का पोषक है इस बात से कोई जानकारी नहीं सकता पूर्णिया से लाकर के किसी व्यक्ति को उच्च पदों पर डाल दो लेकिन संस्थागत भ्रष्टाचार को रोक नहीं पाते हो क्योंकि संस्थागत भ्रष्टाचार सरकार का पहला एजेंडा है

Darsh-ad

Scan and join

Description of image