बिहार में फिर हुआ पुल हादसा बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का समस्तीपुर में पिलरों के बीच का स्पैन गिरा विपक्ष निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठा रहा है सवाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह है ड्रीम प्रोजेक्ट
बिहार में एक और निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया है यह पुल समस्तीपुर में बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का बन रहा था यह घटना समस्तीपुर के
नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के पास हुई जहां दो पिलरों के बीच स्पैन लगाने का काम चल रहा था तभी अचानक से स्पैन धराशायी होकर नीचे आ गिरा राहत वाली बात है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन अब विपक्ष सीधे सरकार पर निशाना साध रहा है
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह ने मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर निशाना साधते हुए कहा की
बख्तियारपुर ताजपुर गंगा महासेतु जो
निर्माणाधीन पुल है उसके संपर्क पथ ब्रिज के स्पेन गिर गया 1600 करोड़ के अधिक की लागत से यह बन रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार भाजपा के नेताओं के साथ और अधिकारियों के साथ निरीक्षण किए होंगे भ्रष्टाचार के सबूत फिर छोड़ गये सुल्तानगंज का पुल कई बार गिरा जो ड्रीम प्रोजेक्ट है भ्रष्टाचार रग रग में है बीजेपी के जिम्मे में यह विभाग रहा है भ्रष्टाचार की मूर्ति भारतीय जनता पार्टी का संरक्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं यह बेमेल गठबंधन के साथ यह भ्रष्टाचार के प्रमाण है बिहार में कोई ऐसा डिपार्टमेंट नहीं है जहां पर भ्रष्टाचार नहीं हो रहा हो अब विश्वास ही नहीं है कि जो पुल इनके कार्यकाल में बना है वह उसे पर कोई चल सकता है क्योंकि खतरे से खाली नहीं है
कांग्रेस के प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा नीतीश कुमार जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है की कैसे उगाही करवाई जाए यही कारण है कि ताजपुर बख्तियारपुर प्रोजेक्टर धारा शाही हो गया जो पूरी दुनिया देख रही है मजाक बन गया है बिहार पुल पर चढ़ने पर लोग डरते हैं कैप्शन लोगों ने जारी कर दिया है पुल पर चढ़े तो सावधानी से चढ़े और अपने सुरक्षा ख्याल खुद रखें अपनी जान माल की सुरक्षा स्वयं करें सरकार जिम्मेवार नहीं है वह भ्रष्टाचार मैं डूबी हुई है अब सड़क पर आना पड़ेगा और आंदोलन करना पड़ेगा इस भ्रष्टाचारी सरकार को हटाना पड़ेगा
RjD और कांग्रेस के द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोप को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा जब भी कोई निर्माणाधीन पुल गिरता है उसकी पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है यह बहुत दुखद और गंभीर घटना है इसमें कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त करने योग्य नहीं होगी सरकार इसे बहुत गंभीरता से लेगी 2021 में तत्कालीन पत्र निर्माण मंत्री नीतिन नवीन ने सड़कों और पुलों के हेल्थ कार्ड बनाने की बात की थी उसके बाद तेजस्वी यादव सरकार में आ गए उन्होंने इस हेल्थ कार्ड बनाने की योजना को ही बंद कर दिया इस कारण यह दिक्कत आ रही है पुल पुलिया का गिरना एक गंभीर घटना है राजद के लोग हंस-हंस के बात करते हैं कि उनके हाथ में मुद्दा मिल गया हो यह दुखद घटना है सरकार इसे गंभीरता से लेने वाली है