बिहार के कई जिलों में पिछले दो दिनों से वर्षा नहीं हो रही है और मानसून कमजोड़ देते दिख रहा है ,जिसको लेकर मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया की बिहार में मॉनसून की बारिश 288.5 मिलीमीटर नॉरमल रेन फॉल है जिसमें से 249.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है -14 प्रतिशत की कमी हुई है अगले दो दिनों में और कमजोर रहेगी कुछ जिलों में वर्षा कम होगी कहि अधिक होगी इससे गर्मी बढ़ेगी