पश्चिम चंपारण: बिहार में शराबबंदी है और इसे पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने के लिए राज्य की पुलिस लगातार अभियान चला कर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पश्चिम चंपारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रूपये है।
यह भी पढ़ें - संत रविदास जयंती की तैयारी जोरों पर, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद...
मामले की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी विवेक दीप ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बेतिया नगर थाना की पुलिस ने जीएमसीएच के समीप एक कार से तस्करी की जा रही करीब 138 किलो गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर तस्करी गिरोह का पता लगाने में जुटी हुई है वहीँ दोनों तस्करों को जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें - बेटियां घर में भी नहीं है सुरक्षित, जहानाबाद MP ने सरकार पर बोला हमला...
पश्चिम चंपारण से आशीष कुमार की रिपोर्ट