Patna News : बिहार वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जहां 20 जून को PM मोदी एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं। नई वंदे भारत ट्रेन पटना से गोरखपुर के बीच चलेगी। बतां दें कि, दोपहर करीब 2.20 बजे खुलकर वंदे भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर, मोतिहारी- बेतिया होकर रात 9.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 483 किलोमीटर का यह सफर करीब 7 घंटे में वंदे भारत ट्रेन पूरा करेगी। अभी तक इस रूट से पटना से गोरखपुर जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं थी।
हालांकि, अभी इस रूट पर पटना से गोरखपुर जाने के लिए अलग-अलग ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। इस तरह 11 घंटे लगता था।
PM Narendra Modi सीवान में अपनी जनसभा से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह बिहार से चलने वाली 8वीं वंदे भारत ट्रेनों की गिनती में आएगी। शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन वंदे भारत ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 7 स्टॉप पर रुकेगी।
आपको बता दें कि, पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन से गोरखपुर के बीच वंदे भारत का ठहराव 7 स्टेशनों पर होगा। जिसमें हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, कप्तानगंज रुकते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। हर स्टेशन पर दो-दो मिनट ट्रेन का ठहराव होगा।
हाजीपुर सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि, ट्रेन का अभी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। ट्रेन के चलाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं बुधवार शाम तक ट्रेन की टाइमिंग का शेड्यूल जारी होने संभावना है।
वंदे भारत ट्रेन की खासियत जानिए
1. चेयर रिवॉल्विंग होगी यानी जिस दिशा में ट्रेन चल रही होगी। उसी दिशा में आप अपनी चेयर को घुमा सकेंगे। यह चेयर 360 डिग्री घूमेंगी।
2. मेट्रो की तरह डोर ऑटोमेटिक होंगे। स्टेशन आने पर खुद खुलेंगे और बंद हो जाएंगे। खुलने से पहले बीप बजेगी और बंद होने से पहले भी ताकि उतरने चढ़ने वाले अलर्ट रहें।
3. ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशनर (AC) होगी। मेट्रो की तरह ट्रेन में सेंट्रल ऐसी होगा, जो पूरी ट्रेन के टेंपरेचर को मेंटेन रखेगा।
4. हर कोच में टेम्प्रेचर को कंट्रोल करने के लिए कंट्रोल बटन होगा। इसके साथ ही अपनी सीट के पास कूलिंग को कंट्रोल करने के लिए स्विच होगा।
5. हर कोच में डिस्प्ले बोर्ड उपलब्ध होगा। जैसे ही नेक्स्ट स्टेशन आएगा इसमें अनाउंसमेंट किया जाएगा। डिस्प्ले बोर्ड पर इमरजेंसी नंबर और जरूरी इन्फार्मेशन भी डिस्प्ले पर दर्शाया जाएगा। इसके साथ अनाउंसमेंट स्पीकर भी होंगे।
6. यात्रियों के लिए ट्रेन में नाश्ते की व्यवस्था होगी। फ्लाइट की तरह एग्जीक्यूटिव क्लास के टिकट में ही पेंट्री और फूड का रेट शामिल होगा समेत अन्य सुविधाओं से लैस होगा।
वंदे भारत ट्रेन में 8 पैसेंजर बोगी हैं, जिसमें कुल 598 यात्री सवार होकर सफर कर सकते हैं। एक पैसेंजर बोगी में सीटिंग अरेंजमेंट 3X2 रहेगा, जिसमें 78 सीटें होंगी। इस तरह की 7 बोगियां होंगी। वहीं, ट्रेन के बीच में एक बोगी एग्जीक्यूटिव क्लास की रहेंगी, जिसमें सीटिंग अरेंजमेंट 2X2 का होगा और 52 यात्री सफर कर सकेंगे।
इस ट्रेन के शुरू होने से उत्तर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा। खासकर मुजफ्फरपुर, बेतिया, और मोतिहारी जैसे शहरों के यात्रियों के लिए पटना और गोरखपुर आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा।