Gaya Ji : श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गयाजी के सौजन्य से अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई गयाजी में रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार शिविर में KALYAN JEWELLERS, GAYA कंपनी के द्वारा 50 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
सेल्स पर्सन पद के लिए 50 अभ्यर्थियों का किया जाएगा चयन
चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 15000 प्रति महीने तक का वेतन का भुगतान किया जाएगा। साथ ही, Free अकॉमडेशन की सुविधा भी दी जाएगी। उक्त रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए एवं शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट पास होनी चाहिए।
"आप सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि, दिनांक 14 अगस्त 2025 को सुबह 10.30 से 4.00 बजे तक अपना बायोडाटा लेकर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, केंदुई, गयाजी में आयोजित होने वाले रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं गयाजी एवं पूरे बिहार में रोजगार प्राप्त करें।"
इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।
इस रोजगार कैम्प के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9060142302 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Paani-mein-dooba-vidyalaya-bacchon-aur-shikshakon-ke-aane-jaane-ka-raasta-nahi-bacche-aur-shikshak-paani-mein-jaate-hain-vidyalaya-372205