Patna : विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उत्तर बिहार में अल्प वर्षा से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने कृषि फीडरों को कम से कम 14 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बैठक में उत्तर बिहार के 16 जिलों में अल्प वर्षा हुई है। इन जिलों में पेयजल, फसल आच्छादन और नहरों के अंतिम छोर तक पानी की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की गई।
वहीं, बैठक में कृषि विभाग और जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव, बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव शामिल हुए। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, मधेपुरा और सहरसा जिले के जिला पदाधिकारी भी जुड़े।