Daesh NewsDarshAd

बिहार मंत्री परिषद की बैठक में आज कुल 45एजेंडा पर सहमति बनी है

News Image

नीतीश कैबिनेट में कुल 45एजेंडा पर मुहर लगी  है जिसमे  महत्वपूर्ण निर्णय 

 पटना के बिहटा में  300 bed का एक नया अस्पताल बनेगा

 चौथी कृषि रोड मैप के लिए 6212 करोड रुपए की मंजूरी

 खगड़िया न्यायालय में 32 करोड़ की लागत से एक नया भवन बनाया

 पूर्णिया न्यायालय में भी 34 करोड़ की लागत से एक नया भवन बनेगा 

 कटिहार में भी न्यायालय में एक नया भवन बनेगा  वैशाली न्यायालय में भी एक नया भवन बनेगा 

 ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विज्ञान संस्थान के सेवा शर्त नियमावली को मंजूरी दे

 2025 में बिहार सरकार के कार्यालय में नियोगिताबल एक्ट के तहत अवकाश की घोषणा को मंजूरी

 बिहार सिविल सेवा न्याय पर शाखा प्रशिक्षण विभाग नियमावली 2024 को मंजूरी

 श्री राकेश कुमार मुख्य अभियंता पटना भवन निर्माण विभाग को 2 साल का एक्सटेंशन दे दिया गया

 निगरानी विभाग में सीबीआई से सेवा प्राप्त पुलिस अधीक्षक को संविदा के आधार पर रखने को मंजूरी दे दी गई है 

 छपरा न्यायालय में भी 44 करोड़ की लागत से नया भवन बनेगा

 बिहार विधानसभा के सदस्य बिहार विधान परिषद के सदस्य पूर्व सदस्य को चिकित्सा नियमावली में संशोधन कर दिया गया है उनको पहले से अधिक सहायता मिलेगी

 बिहार में मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 को मंजूरी दे दी है 

 सिवान का chanchua और जगदीशपुर को नगर पंचायत में शामिल कर लिया गया

 नालंदा में एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी हॉकी महिला का आयोजन होगा इसको लेकर के 10 करोड़ की मंजूरी दी गई है 

 मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में एक तरफ 12 करोड़ की लागत से नया  केयर यूनिट बनाया जाएगा 

 श्री संजय कुमार सिंह मुख्य अभियंता को 1 साल के लिए संविदा के आधार पर नियोजन दिया गया है

 सुपौल  मधेपुरा मुजफ्फरपुर में में अल्पसंख्यक विभाग का आवासीय विद्यालय बनेगा

 बिहार के जिलों के राजपत्रित कर्मचारियों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में एक माह का अतिरिक्त वेतन मिलेगा

 भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत बापू टावर के बापू टावर समिति का गठन को मंजूरी दी गई है 

 औद्योगिक क्षेत्र में पीएनजी और सीएनजी उद्योग करने वाले औद्योगिक इकाइयों को बड़ी राहत दी गई है बैठ के दरों को 20% से घटकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image