Join Us On WhatsApp

बिहार में एक लाख शिक्षकों की नई भर्ती, अगले महीने जारी होगा विज्ञापन

bihar new teacher vacancy

बिहार में एक बार फिर से बंपर शिक्षक भर्ती निकलेगी. बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC अगले महीने ही यानी अक्टूबर में कक्षा 6 से 12वीं के शिक्षकों के करीब एक लाख पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा. इस नई शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा नवंबर महीने में ली जाएगी. मंगलवार को BPSC और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. इस बैठक में नई शिक्षक नियुक्ति और वर्तमान में चल रही बहाली प्रक्रिया समेत विभिन्न मुद्दों पर बात हुई, विचार-विमर्श किया गया. मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के 52 हजार पदों पर बहाली का विज्ञापन जारी किया जाएगा. वहीं कक्षा 9-10 और 11-12 के शिक्षकों के पद का आकलन वर्तमान में ही रही नियुक्ति पूरी होने के बाद किया जाएगा. लेकिन माना जा रहा है कि कुल 1 लाख पदों पर बहाली निकलेगी. 

एक लाख नए पदों पर होगी नियुक्ति


विभाग के अधिकारी अनुमान लगाते हैं कि 9 से 12 तक में 50 हजार पद हो सकते हैं. इस तरह करीब एक लाख नए पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन निकलेगा. BPSC ने विभाग से कहा है कि कक्षा 6 से 8 तक का सिलेबस उपलब्ध करा दें, ताकि उसके अनुरूप प्रश्नपत्र तैयार करने की दिशा में काम किया जा सके. आपको मालूम है कि वर्तमान में एक लाख 70 हजार 461 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है लेकिन इसमें कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के पदों को शामिल नहीं किया गया है. 

मंगलवार को हुई बैठक में BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार, आयोग के सचिव रविभूषण समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. 

बीएड अभ्यर्थियों पर अभी निर्णय नहीं 


BPSC द्वारा प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर ली गई परीक्षा में बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के रिजल्ट जारी करने पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है. बीएड अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी या नहीं, इसके लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि आयोग और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की मंगलवार को हुई बैठक में इस पर विमर्श जरुर हुआ है. अब देखना होगा बीएड डिग्री वालों का क्या होता है क्योंकि अभी हुई परीक्षा में करीब 3 लाख अभ्यर्थी बीएड वाले हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp