Daesh NewsDarshAd

बिहार में 13 लाख के जाली नोट के साथ 2 तस्कर धराए

News Image

बिहार में 13 लाख के जाली नोट जब्त हुआ हैं. मोतिहारी पुलिस ने छापेमारी कर 12.90 लाख रूपए के जाली नोटों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. हालांकि कार्यवाई के दौरान जाली नोट देने वाला भाग निकला. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. UP पुलिस से भी संपर्क किया गया है. SP कांतेश कुमार मिश्र ने शनिवार को बताया कि DSP सदर-2 पिपराकोठी के नेतृत्व में गठित टीम ने कोटवा थाना क्षेत्र के राजपुर मठिया के समीप कार्यवाई की है. लोकसभा चुनाव के दौरान इन नोटों को खपाए जाने की आशंका जताई जा रही है. 

SP ने क्या कहा ? 

SP ने बताया कि तस्करों की पहचान UP के कुशीनगर के कसया थाना के मुकेश राजभर व संतकबीर नगर के बखिरा थाना के जमील अख्तर के रूप में की गई है. उनके पास से 500-500 रूपए के जाली नोट और एक बाइक बरामद किए गए हैं. SP ने बताया कि नाकेबंदी कर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दोनों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि तस्करों को कोटवा में जाली नोटों की खेप मिली थी. दोनों रूपए लेकर कहीं और जा रहे थे. DSP सदर-2 पिपराकोठी के नेतृत्व में गठित टीम ने कोटवा थाना क्षेत्र के राजपुर मठिया के समीप से 12.90 लाख रूपए के जाली नोट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. SP कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में कोटवा थाना में FIR दर्ज कर पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाएगा.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image