Join Us On WhatsApp

Bihar news : होमगार्ड जवान का सड़कों पर जमकर प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी...

वैशाली जिले में होमगार्ड जवानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। हाजीपुर के रामाशीष चौक से डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च का प्रदर्शन किया गया है। जिसमें वैशाली जिले के तमाम होमगार्ड के जवान इस प्रदर्शन में शामिल थे।

Bihar news: Homeguard Jawan ka sadkon par jamkar pradarshan,
होमगार्ड जवान का प्रदर्शन- फोटो : Darsh News

Vaishali : वैशाली जिले में होमगार्ड जवानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। हाजीपुर के रामाशीष चौक से डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च का प्रदर्शन किया गया है। जिसमें वैशाली जिले के तमाम होमगार्ड के जवान इस प्रदर्शन में शामिल थे। वहीं, बताया गया कि अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर होमगार्ड जवानों के द्वारा प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी भी होमगार्ड जवानों के द्वारा की गई है। ‌ बताया गया कि, एक दिवसीय यह प्रदर्शन कार्यक्रम होमगार्ड जवानों का था। जिसमें भारी संख्या में होमगार्ड जवान शामिल हुए थे।‌ वहीं डीएम कार्यालय पहुंचकर होमगार्ड जवानों के द्वारा वैशाली डीएम वर्षा सिंह को ज्ञापन भी सौंपा गया है। इस दौरान होमगार्ड जवान सड़क पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि, बिहार सरकार होमगार्ड जवान को नजर अंदाज कर रही है। सुप्रीम कोर्ट का जो गाइडलाइन है उसके अनुकूल सरकार हम लोगों की मांग पूरा करें।


 हाजीपुर के रामाशीष चौक से डीएम कार्यालय तक होमगार्ड जवान ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और निकम्मी सरकार कह कर नारेबाजी की। बिहार गृह रक्षा वाहिनी और स्वयंसेवक संघ के बैनर तले हाजीपुर में होमगार्ड जवानों में प्रदर्शन किया है। होमगार्ड जवान ने आज जिला में एक दिवसीय प्रदर्शन कार्यक्रम किया और सरकार को करी चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर सरकार हमारी मांग पूरा नहीं करती है तो हम लोग पूरे बिहार में और सरकार को ईंट से ईंट बजा देंगे। सरकार जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं करती तब तक हम लोग इसी तरह प्रतिदिन आंदोलन करेंगे।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

Bihar Politics : जहानाबाद चुनावी वर्ष में कर्मचारियों का आंदोलन तेज, होमगार्ड जवानों ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना    https://darsh.news/news/Bihar-Politics-Jahanabad-chunavi-varsh-mein-karmchariyon-ka-aandolan-tej-homeguard-jawanon-ne-samaharanalay-ke-samaksh-diya-dharna-397954



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp