Saharsa : सहरसा के बनगांव, विद्वान मंडन मिश्र एवं विदुषी भारती की धरती पर आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला 2025 का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने संत लक्ष्मीनाथ गोसाई मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें मंत्री रत्नेश सदा, विधायक आलोक रंजन, विधायक गुंजेश्वर साह सहित अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण से हुई, जिसमें बनगांव के प्रसिद्ध विद्वान पंडितों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन के बाद ग्रामीणों ने मिथिलांचल की परंपरा अनुसार माननीय मंत्री का पाग और चादर से सम्मान किया।
अपने संबोधन में राजस्व मंत्री ने कहा कि, “यह मेला सैकड़ों वर्षों से ग्रामीणों की आस्था और परंपरा का प्रतीक रहा है। इस बार इसे विशेष रूप से बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।”
उद्घाटन के बाद तेज बारिश के बावजूद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी ने अपनी मधुर गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा –
“मैं स्वयं नाथ संप्रदाय से आती हूँ और संत शिरोमणि लक्ष्मीनाथ गोसाई की पावन धरती पर आकर अपने गुरुओं की महिमा का अनुभव कर रही हूँ।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :