Katihar : विकास के इस दौर में भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने अपने हक़ के लिए बड़ा कदम उठाया है। हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत अंतर्गत महनौर मुख्य सड़क से महनौर पूर्णिया पूर्व तक जाने वाली लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी थी।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि, कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस बदहाल सड़क के मरम्मती कार्य के लिए सूचना दी गई, लेकिन कोई पहल नहीं हुई। ग्रामीण मो. मुस्लिम, अब्दुल हलीम, मोजीबुर रहमान और असगर अली ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढों और कीचड़ के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती थी। खासकर गांव के बच्चों को स्कूल और मदरसा जाने में बड़ी मुश्किलें झेलनी पड़ती थीं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि, तत्कालीन पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों तक सभी ने इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया। उपेक्षा से तंग आकर ग्रामीणों ने खुद चंदा इकट्ठा किया और श्रमदान कर सड़क निर्माण का बीड़ा उठाया।
ग्रामीणों की इस पहल ने यह संदेश दिया है कि जब प्रशासन और जनप्रतिनिधि चुप्पी साध लेते हैं, तो जनता अपने बलबूते भी बड़ा बदलाव कर सकती है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :