Supaul : सुपौल शहर में 'वोटर अधिकार' को लेकर लगाए गए बैनर पोस्टर को नगर परिषद सुपौल प्रसाशन द्वारा हटाये जाने से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क गया है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर आंदोलन की धमकी दे दी है। दरअसल, आगामी 26 अगस्त को प्रस्तावित महागठबंधन के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का वोटर अधिकार यात्रा के तहत सुपौल आगमन है। जिसको लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के स्वागत में सुपौल शहर में जगह जगह बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। इस बीच सुपौल नगर परिषद द्वारा कुछ बैनर पोस्टर को हटा दिया गया है।जिसमे सुपौल नगर परिषद द्वारा यह कहा गया कि बिना शुल्क दिए व्यापक पैमाने पर बैनर पोस्टर होर्डिंग कई जगहों पर लगा दिया गया है। जिसपर महागठबंधन के नेता ने कड़ा एतराज जाहिर किया है। इसको लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। युवा राजद के जिलाध्यक्ष लव यादव ने इसको लेकर मोर्चा खोल दिया है। वहीं, कहा कि उन्होंने बैनर पोस्टर के लिए शुल्क जमा किया है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, शुल्क जमा करने के बाबजुद सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर सुपौल नगर प्रसाशन द्वारा विपक्ष के नेताओं का बैनर पोस्टर हटाया गया है। इसको लेकर महागठबंधन के नेताओं में भारी आक्रोश है।
हालांकि इस तमाम आरोप को खारिज करते हुए नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी देवर्षी रंजन ने कहा कि बिना शुल्क भुगतान किए शहर में काफी संख्यां में बैनर पोस्टर और होर्डिंग लगाया गया है। जिसमे से कुछ बैनर पोस्टर को हटाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए।
यह मामला सुपौल के राजनैतिक गलियारे में गर्म
भले ही इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने सफाई दे दी है। लेकिन चूंकि वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 26 अगस्त को सुपौल आने वाले हैं और ऐसे समय मे उन नेताओं के स्वागत में लगाये गए बैनर पोस्टर को नगर परिषद द्वारा हटाया गया। लिहाजा विपक्ष के तमाम नेता नगर प्रसाशन के इस कदम को राजनीति से प्रेरित मान रहे हैं। लिहाजा राजद नेता ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अब आगे इस तरह की हरकत हुई तो इसको लेकर महागठबंधन द्वारा पुरजोड़ तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :