Join Us On WhatsApp

Bihar News : वार्ड पार्षद पति पर अश्लील फोटो खींचकर महिला का यौन शोषण करने का आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल करने की...

वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने महनार थाना में लिखित आवेदन दी है। महिला ने अपने आवेदन में बताया कि, गांव के दिपक कुमार, जो महनार में वार्ड 25 के वार्ड पार्षद पति हैं।

Bihar News : Ward Parshad pati par ashlil photo khinch kar m
वार्ड पार्षद पति पर महिला का यौन शोषण का आरोप- फोटो : Darsh News

Vaishali : वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने महनार थाना में लिखित आवेदन दी है। महिला ने अपने आवेदन में बताया कि, गांव के दिपक कुमार, जो महनार में वार्ड 25 के वार्ड पार्षद पति हैं। वहीं उन्होंने आपत्तिजनक फोटो ले लिया था। जिसके बाद फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करता रहा। आरोपी दिपक कुमार अनिल कुमार राउत का पुत्र है।


पीड़िता के अनुसार, आरोपी पिछले छह महीने से इस फोटो का इस्तेमाल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। महिला ने बताया कि आरोपी ने 20 से अधिक बार उनके साथ यौन संबंध बनाए हैं। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उनके आपत्तिजनक फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इस मामले में पीड़िता ने थाना अध्यक्ष से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।


आरोपी दीपक कुमार को जब मालूम हुआ कि, महिला ने थाने में आवेदन दी है, तो उसने रास्ते से ही उसे अगवा करने का प्रयास किया। इस दौरान महिला गिर गई और उसे चोटें आईं। महिला को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। पुलिस वार्ड पार्षद पति दीपक कुमार को ढूंढ रही है। पीड़िता ने कहा कि आरोपी दीपक कुमार द्वारा धमकी दी जाती थी कि थाने में पुलिस उनकी ही बात सुनते हैं।


29 जनवरी 2024 को आरोपी वार्ड पार्षद पति दीपक कुमार सुर्ख़ियों में आए थे। उन्होंने एक पारिवारिक विवाद में पंचायत के दौरान एक महिला के बाल मुड़वा दिए थे। उस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज हुई थी।


महनार थाना प्रभारी उदय कुमार सिंह ने बताया कि महिला द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुई थी और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि दीपक कुमार के तरफ से भी मारपीट और छेड़खानी करने का आवेदन प्राप्त हुआ था, जिस पर भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।



यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/bahubali-anant-singh-bail-sonu-monu-gang-mamle-mein-purv-vidhayak-anant-singh-ko-court-se-mili-rahat-patna-highcourt-se-is-case-mein-251766

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp