Supaul : सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए भूमि अधिग्रहण करने का निर्देश जारी किया है। जिसमें पिपरा प्रखंड के बिशनपुर मौजा में 248 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की बात सामने आ रही है। इसको लेकर बिशनपुर मौजा के सैकड़ों किसानों में भारी आक्रोश है। इस बिच किसानों को अब राजद का साथ मिल गया है। दरअसल, RJD के पूर्व विधायक यदुवंश यादव, RJD जिला उपाध्यक्ष कारी प्रसाद यादव सहित अन्य RJD के नेता और कार्यकर्त्ता बिसनपुर पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों से इसको लेकर किए गए सामूहिक बैठक में भाग लिया।
किसानों ने कहा है कि, वे लोग किसी भी हाल में अपनी जमीन सरकार को अधिग्रहण करने नहीं देंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार ने कहा कि, सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र विकास के नाम पर जिस जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। उस जमीन से उसकी रोजी रोटी चलती है। जमीन अधिग्रहण किये जाने के बाद किसान सड़क पर आ जाएंगे। हम लोग उद्योग का विरोध नहीं कर रहे हैं। बल्कि, दूसरे मौजै में अगल बगल काफी जमीन है उसे अशीग्रहन करने की बात कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि, यहां के किसानों के पास जमीन का छोटा छोटा टुकड़ा है। जिसमें खेती बाड़ी और साग सब्जी उपजाकर रोजी रोटी चला रहे हैं। बसने के लिए उसके पास जमीन भी नहीं है। ऐसे में विशनपुर मौजा का 248 एकड़ जमीन अधिग्रहण होने से यहां के लोग दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो जाएंगे।
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :