Bihar Police : बिहार पुलिस की 7 पुलिसकर्मियों को ग्लैंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसमें एक IPS अधिकारी, तीन सब-इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल शामिल हैं। आपको बता दें कि, ग्लैंट्री अवार्ड पाने वालों में IPS, SI और कांस्टेबल शामिल हैं। IPS बाबू राम, SI साकेत सौरभ, SI राम राज सिंह, SI तारबाबू यादव, और कांस्टेबल संजय कुमार चौधरी, सुरेंद्र पासवान, तथा विकास कुमार शामिल हैं।
इन सभी ने अपनी सेवाओं के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देकर अवार्ड हासिल किया है। इसके अलावा, बिहार के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया है।
बिहार से 6 पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान किया गया है। जिनमें दो IPS अधिकारी शामिल हैं। IG गरिमा मल्लिक, DIG स्मिता सुमन और राजेश रंजन शामिल है। इनके साथ ही, हवलदार बिमल क्षेत्रि, ASI आशीष रंजन सिंह और कांस्टेबल सर्वेश कुमार को भी इस सम्मान से नवाजा गया है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/police-ne-9-nabalig-ladkiyon-ko-orchestra-se-mukt-karaya-7-abhiyukt-giraftaar-728572