Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार की पूर्वी चंपारण पुलिस ने यूपी पुलिस के फर्ज़ी इंस्पेक्टर का भंडाफोड़ किया..

Bihar police busted fake inspector of UP police

Motihari - यूपी पुलिस की इंस्पेक्टर वर्दी पहन कर एक युवक बिहार के पूर्वी चंपारण में धौंस जमा रहा था , पर यहां की पुलिस की जांच में उसका फर्जी पर पकड़ा गया और अब वह जेल की सलाखों के पीछे है.

 मामला मोतिहारी के गोविंदगंज थाना क्षेत्र की है जहाँ खुद को यूपी पुलिस का इंस्पेक्टर बतलाने वाला अखिलेश यादव एक सप्ताह से इस इलाके में रह रहा था.लोगों पर धौंस जमाने के लिए खाकी वर्दी के साथ एक पिस्टल भी अपने साथ रखता था और खुद को यूपी पुलिस बताकर थाने में पैरवी कराने के नाम पर लोगों से वसूली करने लगा था.  पर उसके हाव भाव और हुलिया को देखकर लोगो को शक हुआ और लोगो ने पुलिस को सूचना दिया । 

 जब यूपी के कथित पुलिस इंस्पेक्टर की जांच पड़ताल बिहार पुलिस ने शुरू की, तो उसका फर्जीवाड़ा पकड़ा गया. खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का इंस्पेक्टर बतलाने वाला अखिलेश यादव यादव  फर्जी निकला और  उसका पिस्टल भी एक खिलौना निकला । हकीकत जाने के बाद मोतीहारी पुलिस ने अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp