Desk- अपराध और अपराधियों को लेकर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ी बात कही है. सार्वजनिक मंच से बोलते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब बिहार में कोई भी अपराधी अगर हथियार लेकर बाहर निकलता है तो पुलिस उसे सीधे सूट कर देगी.
मंत्री जायसवाल का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री कह रहे हैं कि अभी जो कैबिनेट की बैठक हुई है इसमें फैसला लिया गया है कि हरेक जिले में एक SIT बनेगी और यह SIT किसी भी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, अगर कोई अपराधी हथियार लेकर सड़क पर चलता है या इसका प्रदर्शन करता है तो पुलिस उसे सीधे सूट कर देगी.
बताते चलें कि दिलीप जायसवाल भाजपा कोटे से नीतीश कुमार की सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री हैं. उनका यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है.