Patna- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने लालू यादव की राजद को छोड़कर नीतीश कुमार की जदयू का दामन थामा है. वे 2025 के चुनाव में फुलवारी शरीफ विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं.
जेडीयू प्रदेश कार्यालय में श्याम रजक को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इस अवसर पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत नीतीश सरकार के कई सीनियर मंत्री मौजूद रहे. जेडीयू में शामिल होने के बाद श्याम रजक ने कहा कि मुझे अब नीतीश कुमार के साथ काम करना है. नीतीश कुमार उन लोगों के लिए काम करते हैं जो आखिरी पायदान पर खड़े हैं.
बताते चलें कि श्याम रजक फुलवारी शरीफ विधानसभा से कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में फुलवारी शरीफ सीट आरजेडी ने सहयोगी भाकपा माले को दे दी थी . इस वजह से श्याम रजक चुनाव नहीं लड़ पाए थे. वहीं लोकसभा चुनाव में भी राजद ने श्याम रजक को किसी सीट से प्रत्याशी नहीं बनाया था जिसके बाद से वे नाराज चल रहे थे और पिछले दिनों आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था. अब एक बार फिर से वे नीतीश कुमार की जेडीयू के साथ जुड़ गए हैं. हालांकि इससे पहले भी एक बार वे JDU से जुड़े थे लेकिन बाद में फिर से आरजेडी में चले गए थे. अब देखना है कि इस बार वे जदयू में कितने दिनों तक रहते हैं