Jehanabad : चुनावी साल में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में बुधवार को बिहार होमगार्ड के जवानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जहानाबाद समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। होमगार्ड जवानों का जुलूस जिला होमगार्ड कार्यालय से शुरू होकर अरवल मोड़ होते हुए डीएम कार्यालय पहुंचा, जहाँ सैकड़ों की संख्या में जवानों ने नारेबाजी करते हुए धरना दिया। गृह रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा हम लोग बिहार पुलिस की तरह ड्यूटी करते हैं, लेकिन हमें बराबर का वेतन नहीं दिया जाता। यह दोहरी नीति क्यों? समान काम के लिए समान वेतन हमारी प्रमुख मांग है। वर्ष 2018 में हमें महंगाई भत्ता मिला था, लेकिन उसके बाद से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।
जबकि, सरकारी कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, हमें आज भी 2018 का ही भत्ता मिल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा। गौरतलब हो कि चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राज्यभर में कर्मचारियों का विरोध तेज होता जा रहा है। बीते 9 अगस्त से बिहार अनुसूचिवीय कर्मियों की 10 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल भी जारी है।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :