Jehanabad : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा घोषित माई बहिन मान योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जहानाबाद छात्र राजद की ओर से संदेश रथ निकाला गया। इस रथ को जहानाबाद के राजद सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं, उसे निभाते भी हैं। उन्होंने घोषणा की है कि उनकी सरकार बनने पर माई बहिनों को प्रतिमाह 2500 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी की घोषणाओं की नकल सरकार कर रही है, लेकिन आने वाले समय में तेजस्वी ऐसी घोषणाएं करने वाले हैं जिनकी नकल संभव नहीं होगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता सरकार से नाराज है, मंत्री जगह-जगह जनता के आक्रोश का सामना कर रहे हैं।
छात्र राजद जिलाध्यक्ष शैलेश यादव ने कहा कि रथ के जरिए विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर माई बहिन मान योजना की जानकारी दी जाएगी और साथ ही सरकार की विफलताओं से भी लोगों को अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर राजद नेता संजय यादव, धर्मपाल सिंह यादव, राजद जिला प्रवक्ता डॉक्टर शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव, गोपाल पासवान, बैकुंठ यादव, पप्पू खान, सतीश यादव, छोटू विक्की यादव सहित कई राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :