Gaya Ji : गया जी में बिसार तालाब स्थित जदयू के जिला प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा के आवास पर बिहार राज्य सवर्ण आयोग के उपाध्यक्ष और जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद का पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर बिहार राज्य सवर्ण आयोग के उपाध्यक्ष और जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो विकास कर रहे हैं उससे पूरी दुनिया वाकिफ है। 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू के तमाम कार्यकर्ता के साथ विमर्श किया गया और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
वहीं, गया जी जिला जदयू प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा लगातार हर तबके हर वर्ग के लिए किए जा रहे विकास कार्यों से जनता पूरी तरह वाकिफ है। इस दौरान जदयू जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद दांगी,युवा नेता बबन चंद्रवंशी, शिवा पांडे,शहजाद शाह मौजूद रहे।
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट